पौडी : मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्रामीणों ने सांसद व क्षेत्रीय विधायक को लिखित ज्ञापन भेजा। क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज कल्जीखाल विकास खण्ड के तकलना गांव में सेवानिवृत्त दरोगा हजारी प्रसाद कवटियाल की अध्यक्षता में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों एवं समाजसेवियों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चिनवाडी डांडा पम्पिंग पेयजल योजना का नियमित आपूर्ति न होना, घण्डियाल-पाली शहीद मनीष पटवाल पाली-डांगी मोटर मार्ग से कन्टरखोली से तकलना-थनुल-बनेख-दिउसी मोटर मार्ग से लिंक करने बाड़यू-जखनोली-चौण्डली थानेश्वर महादेव मंन्दिर, थनुल मोटर मार्ग विस्तारीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
इस दौरान बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमे अपने-अपने स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रभारी मंत्री सांसद, क्षेत्रीय विधायक को सड़क, पेयजल के सम्बद्ध दूरभाष पर ही बैठक के दौरान अगवत करवाया गया। साथ ही प्रस्ताव की छायाप्रति भी उन्हें मौके पर ही भेजकर उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करवाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन सेवानिवृत्त नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान दिउसी शिवप्रसाद कुकरेती, पूर्व प्रधान योगेन्द्र प्रसाद डंगवाल,पूर्व प्रधान भटकोटी मोहनलाल भट्ट, पूर्व सेवानिवृत्त दरोगा हजारी प्रसाद कवटियाल, समाजसेवी मनमोहन रावत, सेवानिवृत्त शिक्षक सुदामा प्रसाद कवटियाल, मंगल सिंह लिंगवाल, विनोद कवटियाल आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन समाजसेवी एवं पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया।
जगमोहन डांगी