देहरादून: उत्तराखंड में पौड़ी जिले की पश्चिमी मनियारस्यूं पट्टी में एक छोटा सा गांव है बलूनी। यह गांव भले ही छोटा है लेकिन इस गांव के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के लिए इलाके के अन्य गांवों में जाने जाते रहे हैं। बलूनी गांव सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से भी सुविधा सम्पन्न है बावजूद इसके बलूनी गांव धीरे-धीरे वीरानगी की राह पर बढ़ता जा रहा है। बलूनी गांव में अब एक भी आदमी नहीं रह रहा है। यही वजह है कि बलूनी गांव को मीडिया और सोशल मीडिया में वीरान गांव की संज्ञा दी जाने लगी है।
वीरानगी की राह पर अग्रसर बलूनी गांव के मूल निवासी युवा क्रिकेटर विनायक बलूनी की क्रिकेट के प्रति दीवानगी को लेकर एक बार फिर से बलूनी गांव सुर्खियों में आ गया है। देहरादून में रहने वाले विनायक बलूनी का हाल ही में उत्तराखंड क्रिकेट टीम अंडर 19 में सलेक्शन हुआ है। विनायक अपनी मां रीना भट्ट बलूनी के साथ देहरादून में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की कोचिंग भी लेते रहे हैं।
आर्यन विद्या मंदिर रानी पोखरी के छात्र रहे विनायक बलूनी ने देहरादून के धर्मपुर स्थित गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर से 11वीं, 12वीं की पढ़ाई पूरी की। 7 सितंबर 2007 को जन्में विनायक ने 11 साल की उम्र से आयुष क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी। विनायक के पिता दिल्ली में हैं और दादी और मां के साथ देहरादून में हैं। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते विनायक ने आयुष क्रिकेट एकेडमी को ही अपना ठौर-ठिकाना बना लिया है। क्रिकेट असोसिएशन आफ उत्तराखंड से संबद्ध विनायक अपनी स्पिन गेंदबाजी में अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को छकाने का माद्दा रखते हैं। हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तराखंड इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरफ़नमौला खिलाड़ी विनायक बलूनी ने उम्दा प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर आलराउंडर विनायक ने आने वाले मुकाबलों में कठिन परिश्रम और लगन से खेलकर उत्तराखंड क्रिकेट टीम में योगदान देने की बात कही है।
पश्चिमी मनियारस्यूं पट्टी के पीपली गांव के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रो. प्रदीप कुमार वेदवाल ने विनायक बलूनी के उत्तराखंड अंडर 19 की क्रिकेट टीम में चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि पलायन की भेंट चढ़ चुके बलूनी गांव के लिए विनायक का चयन भविष्य के लिए एक उम्मीद जगाता है। विनायक के पिता मनोज बलूनी ने बताया कि विनायक की मां रीना भट्ट बलूनी भी बालीबाल की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं।