पौड़ी जनपद के विकासखंड कोट के कांडा गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश सचिव डॉ विनोद बछेती ने पौड़ी पहुंच एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पद पर अग्रसर है। कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं। इसलिए विपक्षी नेता अनर्गल बयान बाजी करते हैं। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा अपना परचम लहराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश जी20 जैसे सबमिट को आयोजित करते हुए अन्य देशों की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि वे देश के 18 राज्यों में पैरामेडिकल की शिक्षा के लिए 70 केंद्र संचालित कर रहे हैं। जिसमें से 46 केंद्र दिल्ली एनसीआर में ही संचालित हो रहे हैं। बताया कि उनके द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी व जौनसारी भाषा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली एनसीआर स्थित पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को इन भाषाओं की महत्ता और जानकारी देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होने कहा कि वे वर्षों से समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्मान में सम्मान समारोह भी आयोजित करते हैं। कहा कि राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन समाज सेवा से जुड़े कार्य वे हमेशा करते रहेंगे।

जनपद में मतदाताओं की गिरती संख्या पर जताई चिंता

राजधानी देहरादून बनने के बाद से पौड़ी में चहल-पहल में आई कमी पर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के प्रदेश सचिव ने कहा कि जनपद में मतदाता प्रतिशत में कमी आने का कारण यहां से रोजगार के संसाधनों को लेकर लोगों का पलायन मुख्यत: रहा है। उन्होंने जनपद में मतदाताओं की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए किया गया था। लेकिन रोजगार एवं अन्य कारणों से स्थानीय लोगों के पलायन से मतदाताओं की संख्या में आ रही कमी से पहाड़ी क्षेत्रों में बाहरी लोगों की दखल तथा अपराधिक गतिविधियों की बढ़ाने की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने बाहर रह रहे पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों से अपने गांव में मतदान करने की अपील की। कहा कि जब भी मतदान का वक्त आता है तो आपने गांव में आकर मतदान करना जरूरी है ताकि पहाड़ की सभ्यता तथा परंपरा को बचाया जा सके।

जगमोहन डांगी