vipul-and-shakshi-negi

Uttarakhand Board Result 2020 : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार कोजारी हो गए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा मे कल्जीखाल ब्लॉक, ग्राम गिदरासू के विपुल नेगी ने पौड़ी जिले में प्रथम व प्रदेश में 13वां स्थान हासिल किया है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घण्डियाल के छात्र विपुल नेगी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.6% के साथ राज्य में 13 वां और पौड़ी जिले में प्रथम स्थान हासिल कर कल्जीखाल ब्लॉक से साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। विपुल के पिता जगमोहन सिंह नेगी प्राथमिक स्कूल साकनी बड़ी में सहायक अध्यापक है। विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है।

वहीँ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घण्डियाल की ही छात्रा साक्षी नेगी ने हाईस्कूल में 93% अंक हासिल कर प्रदेश में 24 वां स्थान प्राप्त किया है। कल्जीखाल ब्लॉक के सुतार गाँव की रहने वाली साक्षी नेगी की पिता पूर्व सैनिक गबर सिंह नेगी वर्तमान में कांसखेत जिला सहकारी बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड हैं।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घण्डियाल के दोनों छात्र-छात्राओं की सफलता से गदगद विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल नैथानी ने कहा कि दोनों बच्चों ने स्कूल के साथ-साथ जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

10वीं बोर्ड परीक्षा मे इण्टर कॉलेज नौगांवखाल की संस्कृति ने प्राप्त किया 14वॉ स्थान