श्रीनगर:राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की एनएसएस इकाई ने मंगलवार को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. स्वयंसेवियों ने प्रातः कालीन सत्र में पूरे विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया. द्वितीय सत्र में लक्ष्य गीत, नृत्य नाटिका “काफल पाको” एवं कोलकाता डॉक्टर मोमिता हत्याकांड की सफल प्रस्तुतियां मंच पर प्रस्तुत की.
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता उनियाल ने प्रथम नियमित शिविर पर NSS के लक्षण एवं उद्देश्यों की जानकारी स्वयंसेवियों को दी. विद्यालय की प्रवक्ता लक्ष्मी राय ने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. प्रधानाचार्य सुमन लता पवार ने सभी स्वयंसेवियों को रचनात्मक कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया एवं नवीन स्वयंसेवियों के लिए को बैज पहनाकर उत्साहवर्धन किया. विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका पेंट, श्रद्धा रावत, संध्या गिरी ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया. शारदा रावत, अनुसेविका एवं छात्रा अध्यापिका आरजू पवार ने स्वयंसेवियों को अनुशासनबढ रखा. कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया.