awareness-campaign

सतपुली : विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत श्री हंस महाराज राजकीय इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा मिशन कोशिश के तहत कोरोना महामारी से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी पूनम रावत व विकासखंड सचिव स्काउट गाइड मीनाक्षी ध्यानी के नेतृत्व में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न गाँवो में जाकर ग्रामीणों को स्वयं बनाये कपडे के मास्क बांटे। साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए चार्ट बनाकर गांव के सार्वजानिक स्थानो पर लगाये गए और लोगो को बीमारी से बचने की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वयंसेवी आयुष, सिमरन, आंचल, दीपांजलि आदि मुख्य रूप से रहे।

मनीष खुगशाल