श्रीनगर गढ़वाल: लोकतंत्र के महापर्व आगामी लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा विकास खण्ड खिर्सू में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लोकतन्त्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी बताते हुए छात्रों से अपने गांव के सभी मतदाताओं से आगामी 11 अप्रैल 2019 को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। 114 पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरखोडा में 421 पुरूष एवं 423 महिलाओं सहित कुल 844 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। इसमें ग्राम कोल्ठा, मरखोडा, भैसकोट, तोल्यू एंव कटाखोली शामिल हैं। इन्हें मतदान की उपयोगिता के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा टोलियाँ बनाकर प्रचार प्रसार करने का जिम्मा दिया गया है।
संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा इस बात पर चिंता व्यक्त की गयी कि जहाँ उत्तराखंड की साक्षरता दर 78.82 प्रतिशत है वही मतदान का प्रतिशत मात्र 60 प्रतिशत के आसपास रहता है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु एक लोकप्रिय सरकार का चयन जरूरी है। और वो तभी सम्भव होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने मत का प्रयोग करते हुए इस महायज्ञ में अपनी आहुती देगा। इसके लिए छात्रों को टोलियों के विभक्त कर उन्हें गांव के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया है। तथा बेहतरीन परिणाम देने वाली टीम को 11 अप्रैल के बाद सम्मानित भी किया जाएगा।
गोष्ठी में प्रधानाचार्य जगपाल सिंह चौहान, कैलाश पुण्डीर, प्रवेश चमोली, महेश गिरि, भारत असवाल, दुर्गेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती अरूणा नौटियाल, श्रीमती रेखा संगवान, श्रीमती रमा चमोली, जय प्रकाश डिमरी, मनीष थपलियाल, दुर्गेश बर्तवाल, अनिल थपलियाल, सुनील बहुगुणा, श्रीमती बबिता भूषण आदि ने अपने विचार रखे।
आयोजन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगपाल सिंह चौहान एवं संचालन महेश गिरि द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कीर्तिनगर में मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम