Voter Awareness Committee

देवप्रयाग: ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में बुधवार को मतदाता जागरूकता समिति एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी द्वारा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. सोनिया ने छात्र-छात्राओं को नोटा की जानकारी दी।

नोडल अधिकारी डॉ. मो. इलयास ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं जिनकी अभी तक वोटर आईडी नहीं बनी है, उनके नाम की सूची तैयार की एवं वोटर आईडी बनाने के लिए एक कैम्प की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने छात्र-छात्राओं को मतदान के द्वारा सशक्त सरकार के गठन की भूमिका के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस संगोष्ठी में डॉ. अर्चना धपवाल, डॉ. लीना पुण्डीर, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. प्रियका एवं टीकाराम चमोली, दीपक चौहान, विक्रम तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।