पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर में में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसर बिरला परिसर श्रीनगर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर टिहरी में एक ही दिन यानी 14 अक्टूबर को मतदान होगा। इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे। 15 अक्टूबर को विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण होगा। 6 अक्टूबर को नामंकन प्रक्रिया होगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर आचार संहिता लगा दी है। गढ़वाल विश्वविद्यालय में 7 पदों के लिए चुनाव होगा। जिसमें 5000 हजार छात्र चुनाव में अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
गढ़वाल विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने आज एसीएल सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि के पद के लिए आगामी 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। जबकि 7 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। 8 अक्टूबर को नामंकन पत्रों की जांच की जायेगी। जबकि 9 अक्टूबर को नाम वापसी और उसी दिन अपरान्ह 2 बजे के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी।
प्रो. बेलवाल ने बताया कि 14 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान किया गया। मतदान के बाद अरान्ह 2 बजे बाद से मतगणना शुरू की जायेगी और उसके तुरंत बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। प्रो. बेलवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति के सिफारिशों के तहत संपन्न किया जायेगा। उन्होने बताया कि चुनाव परदर्शिता तरीके से हो इसके लिए चुनाव समिति पूर्ण रूप से तैयार है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही होती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि गुरूवार को छात्र संगठनों के पदाधिकारियों से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर बैठक आहुत कर दिशा-निर्देश दिए जायेगें। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, प्रो राकेश कुंवर, प्रो. एससी सती, प्रो. अतुल ध्यानी, डा. किरन वर्मा, डा. राकेश नेगी आदि मौजूद थे।
12 अक्तूबर तक बनेंगे छात्रों के प्रवेश पत्र
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्राथमिकता में है। कहा इसके लिए पुलिस व प्रशासन के साथ बैठक भी आहुत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के तहत ही चुनाव होंगे। मुख्य नियंता प्रो.बीपी नैथानी ने कहा कि छात्रों के प्रवेश पत्र 12 अक्तूबर सायं 5 बजे तक बनाए जाएंगे। कहा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय के परिसर में नियंता मंडल का अनुशासन पर मुख्य फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के तहत परिसर में प्रिंटिंग प्रचार सामग्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
पौड़ी कैंपस में एनएसयूआई ने की प्रत्याशियों की सूची जारी
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद छात्रसंगठनों ने भी अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए है। आज एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए अध्यक्ष पद पर अर्जुन गोदियाल, सचिव पद पर प्रियांश रावत, उपाध्यक्ष रंजीत निषाद व यूआर पर अमन नयाल को प्रत्याशी घोषित किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी ने प्रत्याशी घोषित करते हुए सभी से एकजुट होकर प्रत्याशियों को जीताने पर जोर दिया।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अंकित सुंद्रियाल, सचिव मुकुल, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, आईटी जिलाध्यक्ष उपेंद्र रावत, प्रतीक बिष्ट, पंकज, अमन नेगी, मनोज आदि शामिल थे।