Three-tier Panchayat Elections–2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण के लिए कल यानी 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। पहले चरण के तहत 24 जुलाई को गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंडों और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के तहत कुल 5,823 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण के होने वाले मतदान में करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को प्रदेश के 49 विकासखंडों में मतदान होना है. जिनमें ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरुड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि शामिल हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के मतदान के दिन संबंधित विकासखण्डों में अवकाश रहेगा। अवकाश के संबंध में उत्तराखण्ड शासन व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) स्वाति एस भदौरिया ने अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तारीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन- 2025 के अन्तर्गत विकासखण्डवार प्रथम चरण के मतदान दिवस 24 जुलाई (बृहस्पतिवार) एवं द्वितीय चरण के मतदान दिवस 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को सम्बन्धित विकासखण्डों के क्षेत्रांतर्गत स्थित शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों / वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/ कारीगरों / मजदूरों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार भी बन्द रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी(पं) ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता 24 जुलाई एवं 28 जुलाई को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
24.07.2025 को प्रदेश के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) होने वाले प्रथम चरण के मतदान में पदवार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों का विवरण निम्नतवत हैः
- सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।
- प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9835 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।
- सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 5044 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।
- सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 878 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे।