wadiya-foundation

कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में वडाया फाउंडेशन दिल्ली की प्रबंधक श्रीमती कुसुम कंडवाल भट्ट द्वारा निर्धन एवं असहाय छात्र-छात्राओं को 58 जोड़ी जूते, 12 स्वेटर तथा बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षापयोगी सामग्री वितरित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत कुसुम कंडवाल भट्ट ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए.

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीमती कुसुम कंडवाल भट्ट ने कहा कि उनकी संस्था चाइल्ड ट्रैसिंग पर काम करती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं को गुड-टच, बैड-टच, बालश्रम हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. उन्होंने चाइल्ड ट्रैसिंग पर छात्र/छात्राओं के साथ विस्तृत चर्चा परिचर्चा की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि अभाव किसी भी छात्र छात्रा के विकास में बाधक नहीं बन सके, इसके लिए वे स्वयं तथा उनकी संस्था कृतसंकल्पित हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय के आग्रह/निवेदन को कुसुम कंडवाल भट्ट और वडाया फाउंडेशन ने स्वीकार किया इसके लिए समस्त विद्यालय परिवार श्रीमती भट्ट का आभारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सफलता शॉर्टकट से प्राप्त नहीं की जा सकती है, सफलता लक्ष्य बनाकर हासिल की जा सकती है.wadiya-foundation

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संतोष पोखरियाल ने कहा कि जो अपने धन का उपयोग दान एवं निर्धन की सेवा में करते हैं उनका जीवन सफल होता है. उन्होंने कहा कि वडाया फाउंडेशन की प्रबंधक कुसुम कंडवाल भट ने बड़ा मन रखकर निर्धन छात्रों की मदद की, ऐसा कार्य बड़े मन से ही संभव है. उन्होंने कहा कि निर्धनता एवं असहाय (अभाव) पढ़ाई में बाधक नहीं बनने चाहिए, इसके लिए समस्त विद्यालय परिवार प्रयासरत रहता है. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आरएल आर्य, वीपी गौड़, कुंजबिहारी सकलानी, पीसी बंगवाल, भास्करानंद गौड़, जीएल नथवाल, हेमचंद ममगाईं, विजय सिंह चौहान, दलबीर सिंह शाह, अनीता मेवाड़, लक्ष्मी सेन आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम संचालन राजवीर सिंह बिष्ट ने किया.