श्रीनगर : उत्तराखंड में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक नदी, नाले उफान पर हैं। श्रीनगर गढ़वाल में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है। जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने की सूचना जारी की गई थी।
जिसके बाद आज सुबह साढ़े नौ बजे डैम से पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते श्रीनगर में अलकनंदा से लेकर देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा इस समय खतरे के निशान पर बह रही हैं। इसबीच अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट
केंद्रीय जल आयोग की ओर से हरिद्वार, ऋषिकेश व मैदानी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। ऋषिकेश में हालांकि गंगा चेतावनी देखा से काफी नीचे बह रही है। आयोग की मानें तो अलकनंदा का वाटर लेवल बढ़ रहा है। जिससे मैदानी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ेगा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रुद्रप्रयाग संगम पर अलकनंदा नदी का डिस्चार्ज 3000 के आंकड़े को छू गया। आयोग की ओर से श्रीनगर बांध के निचले क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जानकारी प्रदान की गई है।
#WATCH उत्तराखंड: श्रीनगर बांध से 3000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से पौड़ी गढ़वाल में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ा। pic.twitter.com/VSfMbRCQVe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023