पौड़ी: देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के लिए शनिवार को पौड़ी से तीन नदियों का जल कलश के माध्यम से भेजा गया। इस दौरान पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा सैन्य धाम का निर्माण पवित्र नदियों से प्राप्त किए गए जल के द्वारा होगा। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के वीरों को सम्मानित करना है।
राजकुमार पोरी ने कहा कि “यह सैन्य धाम एक महत्वपूर्ण स्थल होगा, जहां वीर सैनिकों को आदर और सम्मान देने के लिए उनकी स्मृतियां संजोई जाएगी”। कहा कि इस सैन्य धाम के निर्माण के बाद सभी को सैन्य धाम की यात्रा करनी चाहिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिला अध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रिटा. कर्नल प्रदीप कोटनाला सहित स्थानीय अधिकारी और पूर्व सैनिक मौजूद थे।