पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकासखण्ड के ग्राम घण्डियाल में 8 दिसंबर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन आज कथावाचक आचार्य विकास पंत ने बाल कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कालिया मर्दन के माध्यम से उपस्थित सभी कथा श्रवण करने वाले भक्तजनों से निवेदन किया कि हमे सबकी मोक्ष दायिनी गंगा के जल को निर्मल स्वच्छ बनाना है। उन्होंने कहा कि कालिया आज भी जीवित है, जो गंगा को दूषित कर रहे हैं। यह मोक्ष दायिनी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ स्क्वाड्रन लीडर स्वर्गीय यशपाल सिंह रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर समस्त पित्रो की मोक्ष कामना हेतु उनके निवास स्थान घण्डियाल में आयोजित हो रही है।
आयोजकर्ता श्रीमती सुरेशी देवी रावत, ग्रुप कैप्टन मनमोहनसिंह रावत, समस्त रावत परिवार ग्राम गौरण ने अपने पित्रो की स्मृति में चल रही श्रीमन्द भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आने वाले सभी स्रोताओं का आभार व्यक्त किया. कथा वाचक के साथ पण्डित मंडली में वरिष्ठ ज्योतिषचार्य ओमप्रकाश नैथानी, मुकेश नैथानी, सुमन प्रकाश बड़थ्वाल, मनोज नैथानी, संगीत मंडली में प्रदीप गौदियाल, वेद प्रकाश सती, प्रदीप तेलवाल, सहयोग एवं व्यवस्था में प्रधान सजंय रावत, राकेश रावत, डॉक्टर सुनील रावत, राकेश नेगी एवं हमारे संवाददाता जगमोहन डांगी उपस्थित रहे।
जगमोहन डांगी