heavy rain and snowfall alert in uttarakhand

Uttarakhand weather: उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में अगले एक हफ्ते मौसम खराब रहेगा। मौसम खराब रहने की संभावनाओं के बीच सचिव आपदा प्रबंधन ने संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में अगले छह-सात दिन मौसम खराब रहेगा। खराब मौसम की मार केदारनाथ धाम तीर्थयात्रा के रजिस्ट्रेशन पर भी पड़ी है। बर्फबारी के चलते फिलहाल यहां जाने वाले तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। फिलहाल 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन रोके गए हैं।

इसके साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य अलर्ट है, इससे घबराने वाली जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, वह मौसम के रूख को देखते हुए ही अपनी आगे की यात्रा तय करें। संभव हो तो मौसम साफ होने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा तय करें।

देहरादून जिले के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन सेंटर जाकर तीर्थयात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की। यात्रा के दौरान पुलिस को सहयोग देने के लिए भी कहा। ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी वापस देहरादून लौट गए। एसएसपी ने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से फिलहाल रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं। जो व्यवस्था बनते ही खोल दिए जाएंगे।

हरादून एसएसपी ने बताया कि उन्होंने यात्रियों से केदारनाथ धाम के बंद हुए रजिस्ट्रेशन की वजह से हो रही दिक्कतों को लेकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय कोतवाल खुशीराम पांडे एसएसआई दर्शन सिंह काला उपस्थित रहे।

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। फिलहाल केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं।रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) या 0135-1364 या 0135- 3520100 पर कॉल करके कराया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2023 शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। 22 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुल चुके हैं। 25 अप्रैल यानी मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।