पौड़ी गढ़वाल : 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत लगाये गए साप्ताहिक कर्फ्यू का आज रविवार को जिला मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही क्षेत्रवासी अपने घरों में कैद रहे। कर्फ्यू के चलते दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे। वहीं, बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर कार्रवाई की गई। कर्फ्यू के दौरान बंद बाजार सैनिटाइज किया गया।
जिला मजिस्टेट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद मुख्यालय पौड़ी में बाजार में कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत साप्ताहिक कर्फ्यू का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्फ्यू जारी गाइड लाइन का अनुपानल कराते हुए, आम जनमानस ने अपना सहयोग पूर्ण रूप से दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सामाजिक दूरी, मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग निरन्तर करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बाजार में खरीददारी करने आ रहे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर, दुकानों में सामाजिक दूरी का अनुपानल करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सीओ प्रेम लाल टम्टा आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत साप्ताहिक कर्फ्यू हेतु जारी आदेश का संबंधित अधिकारियों द्वारा अक्षरस अनुपालन किया गया। साथ ही बाजार बंद कर्फ्यू के दौरान सैनिटाइज किया गया।
एसडीएम पौड़ी, थाना प्रभारी सतपुली तथा सीओ पौड़ी ने बताया कि साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू का ग्रामीण क्षेत्रो में पालन करवाने का मोर्चा राजस्व पुलिस ने संभाला। वहीँ पौड़ी जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी, सीओ पौड़ी, सतपुली थानाध्यक्ष ने कहा कि जनता ने भी कोविड कर्फ्यू में पूरा साथ दिया। हमारे सवांददाता ने पौड़ी, सतपुली और कोटद्वार से ग्राउंड जीरो से जनता कर्फ्यू की रिपोर्ट भेजी है।
साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के पहले दिन आज कर्फ्यू का असर देखने को मिला। हलांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही दुकाने खुलने लगी, लेकिन राजस्व पुलिस ने सख्ती से नई गाइड लाइन के अनुसार कर्फ़्यू का पालन करवाया। सतपुली थानाध्यक्ष ने बताया की इमरजेंसी सेवाएं, मेडिकल से सम्बंधित लोगों/वाहनों को जाने दिया जा रहा है। वहीँ जिला मुख्यालय पौडी में स्वयं जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ने कर्फ्यू का जायजा लिया।
जगमोहन डांगी