पौड़ी: राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में सोमवार को नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशियों का स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति और उच्च शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं, ताकि आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कवि श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को सभी शैक्षिक सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं पत्रकार जगमोहन डांगी ने कहा कि सरकार ने चार वर्ष पूर्व कल्जीखाल में महाविद्यालय पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी और अब तक दो बैच पास आउट भी हो चुके हैं। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि न होना चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का नया भवन तैयार हो चुका है, परंतु अभी तक स्थानांतरण न होने से स्थायी भवन में पाठ्यक्रम संचालन में कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने छात्रों को नालसा एवं सालसा द्वारा धारा 12 के तहत संचालित निःशुल्क विधिक सेवाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कवि श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजीव कनौजिया, डॉ. शोभा रावत, डॉ. सुमित, डॉ. नीलम, निशा चौहान, मुकेश नंदकिशोर, मोहम्मद अली और डॉ. नीतिश शर्मा सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीति शर्मा ने किया।