new district in uttarakhand

बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में अपनी पार्टी के पांच नए संगठनात्मक जिले गठित किये जाने के बाद से उत्तराखंड में एक बार फिर से नए जिलों के गठन का मुद्दा गरमाने लगा है। हालाँकि उत्तराखंड में नए जिले बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने अब तक नए जिलों का मामला ठंडे बस्ते में डाले रखा। पिछले 10 वर्षों से नए जिलों के गठन को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार घोषणाएं करती आ रही हैं, मगर राज्य को बने 22 वर्ष होने जा रहे हैं, अब तक  नए जिलों के गठन को लेकर किसी पार्टी में गंभीरता नजर नहीं आई।

हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर नए जिले बनाने की मांग पर विचार करने को कहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नये जिलों की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। सरकार की जल्द ही इस पर विचार करेंगी कि प्रदेश में कहा-कहा पुनर्गठन हो सकता है। वास्तव में कहा नए जिले की आवश्यकता है, इस बारे में सभी जनप्रतिनिधियों से बात की जाएगी। इस दिशा में चर्चा करके आगे बढ़ा जाएगा।

इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भी नए जिलों के बनाने का मुद्दा काफी जोर-शोर  से उठा था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही ये मामला फिर से दब गया।

सबसे पहले वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा। रमेश पोखरियाल निशंक ने चार नए जिलों के गठन की घोषणा की थी। तब यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत व डीडीहाट को नए जिले बनाने की बात कही थी। लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पद से हटते ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

उसके बाद साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर 8 नए जिले बनाने की कवायद शुरू करते हुए एक नया सियासी दांव खेला। 8 नए जिलों डीडीहाट, रानीखेत, रामनगर, काशीपुर, कोटद्वार, यमुनोत्री, रुड़की, ऋषिकेश को बनाने का खाका भी तैयार कर लिया गया, लेकिन सब सियासी दिखावा ही साबित हुआ।

अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर नए जिले बनाने की मांग पर विचार करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक रुड़की, रामनगर, कोटद्वार, काशीपुर और रानीखेत को जिला बनाए जाने पर विचार किया जाएगा। वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में 7 नए जिलों के गठन पर विचार किया जा रहा है जिनमें ऋषिकेश, पुरोला, रूड़की, कोटद्वार, काशीपुर, रानीखेत और डीडीहाट शहरों को शामिल किया गया है।

फिलहाल उत्तराखंड में 13 जिले हैं।