Indian Idol-12 winner Pawandeep Rajan: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12 के विजेता का कल रात 12 बजे ऐलान हो गया है। ग्रैंड फिनाले के दौरान 6 कंटेस्टेंट्स`के बीच 12 घंटे तक चले संगीत के मुकाबले में आख़िरकार बाजी सबके चहेते पवनदीप राजन के हाथ लगी। वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार इनाम के तौर पर मिली है। पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल से थी। अरुणिता कांजीलाल दूसरे नंबर पर रही हैं। इसके अलावा सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और शनमुखप्रिया क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर रहे।
कौन है पवनदीप राजन
‘इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव के रहने वाले हैं। पवनदीप की पढ़ाई लिखाई भी चंपावत से ही हुई। उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर सिंगर हैं। पवनदीप राजन की नानी भी लोक गायिका थीं। इसलिए पवनदीप को सिंगिंग विरासत में मिली है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही पवनदीप को संगीत सिखाया। विरासत में संगीत पाने वाले पवनदीप को पहला अवार्ड दो साल की उम्र में तबला वादन के लिए मिला था। उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। वहीं, पवनदीप राजन की बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं।
पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनके इस हुनर को देख पिता सुरेश राजन ने तबला बजाने के लिए मोटिवेट किया। आज पवनदीप राजन पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजा लेते हैं और साथ में आसानी से गा भी लेते हैं।
अब तक 13 अलग-अलग देशों व 14 राज्यों में करीब 12 सौ से ज्यादा शो कर चुके पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार द्वारा यूथ एम्बेसडर ऑफ उत्तराखंड के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। पवनदीप का एक बैंड भी है जिसका नाम रैट है। पवनदीप ने पहली बार 1998 में चंपावत में आयोजित एक महोत्सव में यंगेस्ट तबला प्लेयर का अवॉर्ड जीता था। साल 2015 में पवनदीप राजन ने रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन-1’ भी जीता और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। वह कई मराठी और पहाड़ी फिल्मों में भी म्यूजिक दे चुके हैं। पवनदीप राजन इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुके हैं।
पवनदीप राजन के बारे में एक और बात पता चली है। वह एक अच्छे सिंगर और म्यूजिशियन के साथ ही एक अच्छे ड्राइवर भी हैं। पहाड़ी रास्तों पर पवनदीप राजन लहराते हुए बस चलाते हैं। पवनदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बस चला रहे हैं। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि पवनदीप राजन प्रोफेशनल बस ड्राइवर हैं या नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे पवनदीप का ये वायरल वीडियो 15 अप्रैल 2021 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है।