Pauri Garhdeva: मंडल मुख्यालय पौड़ी स्थित रांसी स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंगलवार से जनपदीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता गढदेवा का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान जहां छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां काफी आकर्षण रहीं, वहीं दूसरी जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने दौड़ में खूब दमखम दिखाया। तीन दिनी प्रतियोगिता में करीब छह सौ छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
रांसी स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर अपर शिक्षा निदेशक एसवी जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मार्च के साथ प्रतियोगिता शुरु हुई। अपने संबोधन में अपर निदेशक ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय प्रतियोगिताओं का है ऐसे में सभी को पठन-पाठन के साथ समय-समय पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए।
प्रतियोगिता के तहत सीनियर बालिका वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में जीआइसी सतपुली की लकी ने प्रथम, जीआइसी सुमाडी की तनुजा ने द्वितीय तथा जीआइसी बगवाड़ी की सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की आठ सौ मीटर दौड़ में डीएवी पौड़ी के धर्मेश जवाड़ी ने प्रथम, जीआइसी चौरा के अनीष नेगी ने द्वितीय तथा जीआइसी भृगुखाल के अतुल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में जीआइसी खोलाचौरी की खुशी ने प्रथम, राममावि कुमाल्डी की राधिका ने द्वितीय, राउमावि चौरखाल की सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में राउमावि कुठखाल के प्रकाश नेगी ने प्रथम, सविमं इंटर कालेज कोटद्वार के आशीष ने द्वितीय, राकउमावि कोटडीसैंण के बलराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श, भगत भंडारी, राजेश रावत, कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, जयदीप रावत, मनोज काला, रा शि संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं, जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट, ब्लॉक खिरसू क्रीड़ा समन्वयक जयकृत भंडारी, दलवीर शाह, दुर्गेश बर्तवाल, रामेश्वर रावत मनवीर पंवार आदि शामिल रहे।