श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल के जीएनटीआई खेल मैदान में बृहस्पतिवार को 69वीं जनपदीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता 2019-20 (गढ़देवा) का आगाज हो गया है। जनपद पौड़ी के 15 विकास खंडों की गढ़देवा खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसएसबी कमांडेंट नागेंद्र रौतेला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों की मार्च पास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता का आगाज किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गिरीश पैन्यूली, रोटरी क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष नवल किशोर जोशी, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष लक्की भाई, श्रीनगर के व्यवसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार गुप्ता, श्रीनगर व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत द्वारा की गई। मुख्य अतिथि कमांडेंट नागेंद्र रौतेला ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है, इसे खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संयोजक मंडल खिर्सू के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया व सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी संयोजक मंडल के प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई कि बिना किसी भेदभाव के इस प्रतियोगिता में अपनी अपनी भूमिका ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खंडों की लगभग 1200 छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस अवसर पर सर्वप्रथम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात इसी विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आज के आयोजन में राजकीय माध्यमिक संघ के जनपदीय अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज काला, बलबीर सिंह रावत, मंडलीय प्रवक्ता जसपाल सिंह गुसाईं, महेश गिरी, खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप सिंह मेहरा, बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार आदि उपस्थित रहे।
आज के खेल परिणाम
1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (जूनियर बालक वर्ग)
सुनील रावत जीआईसी स्थोलाखण्ड, थलीसैंण- प्रथम, शोभित पवार जीआईसी क्यार्क, पौड़ी- द्वितीय, मनोज रावत जीआईसी ढामकेश्वर, खिर्सू- तृतीय
800 मीटर दौड़ (जूनियर बालक वर्ग)
शोभित पवार जीआईसी क्यार्क, पौड़ी- प्रथम, नागेंद्र नेगी, जनता इंटर कॉलेज दुधारखाल जयहरीखाल-द्वितीय, शशांक कुमार विद्या मंदिर श्रीकोट, खिर्सू- तृतीय
800 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग बालिका)
कुमारी संजना, जनता इंटर कॉलेज किनगोड़ीखाल-प्रथम, चंद्रकला जीआईसी बनचुरा यमकेश्वर- द्वितीय, मीनाक्षी नेगी, विद्या मंदिर पौड़ी-तृतीय.
600 मीटर दौड़ (सब जूनियर बालिका वर्ग)
कुमारी मीनाक्षी, राजकीय हाईस्कूल दिगोलीखाल, नैनीडांडा- प्रथम, सिमरन, राजकीय हाईस्कूल कड़ईखाल, पौड़ी-द्वितीय, कुमारी संध्या, राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर पाबौ- तृतीय.
600 मीटर दौड़ (सब जूनियर बालक वर्ग)
अजीत सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल, जयहरीखाल- प्रथम, अभिषेक, जनता इंटर कॉलेज सुरईडांग एकेश्वर द्वितीय, रूपेश, जीआईसी दुगड्डा-तृतीय.
800 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग बालिका)
कुमारी निकिता जीआईसी डावड़ी, रिखणीखाल- प्रथम, दीपा, जीआईसी कद्दूखाल, थलीसैण-द्वितीय, कांति जुयाल जीआईसी दुगड्डा-तृतीय.
800 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग बालक)
प्रभु, विद्या मंदिर जानकी, कोटद्वार, दुगड्डा- प्रथम, अंकित जीआईसी हिंवालधार, थलीसैण- द्वितीय, गौरव, जीआईसी पौड़ी- तृतीय.
गोला फेंक (सीनियर बालिका वर्ग)
अंजलि जीआईसी —–नैनीडांडा- प्रथम, संगीता इंटर कॉलेज कोटद्वार, दुगड्डा- द्वितीय, श्वेता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर- तृतीय.
गोला फेंक (सीनियर बालक वर्ग)
श्रीकांत बिष्ट जीआईसी चम्पेश्वर पाबो- प्रथम, अनुज रावत जीआईसी स्वीत खिर्सू- द्वितीय, सुमित सिंह जीआईसी दुधारखाल जयहरीखाल- तृतीय.
निर्णायक मंडल: कृपाल सिंह पटवाल, जयकृत सिंह भंडारी, दलबीर सिंह शाह, दुर्गेश बर्त्वाल, गजपाल सिंह नेगी, रामेश्वर सिंह रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत, मनीष कोठियाल, राकेश वाजपेई, विवेक कप्रवाण, पूजा जोशी, संध्या भंडारी, ललित बिष्ट, केसर कोठियाल.
आयोजन में आयोजक सयोजक रूपसिंह मेहरा, खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू एवं सह संयोजिका सुमनलता पवार प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर सभी से प्रतियोगिता संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने की अपेक्षा की गई. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से श्रीमती उमा घिल्डियाल एवं कमलेश जोशी द्वारा किया गया।


