नई दिल्ली : दिल्ली के दल्लूपुरा कल्याणपुरी इलाके से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए निकली महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। परिजन किसी अनहोनी को लेकर चितिंत हैं। पुलिस से शिकायत की गई है। जानकारी के मुताबिक सरला रावत (45) पत्नी कुंदन सिंह रावत दल्लूपुरा कल्याणपुरी से 17 मई की रात करीब 8 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी। महिला को अपने स्थायी निवास बनास काटा गुजरात जाना था। महिला पैतृक गांव मनीला सॉल्ट अलमोड़ा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीन दिन दिल्ली के दल्लुपूरा स्थित अपनी बहिन के घर में रही। मंगलवार सायं 8 बजे सरला की बहिन ने उसे रेलवे स्टेशन जाने के लिए दल्लूपुरा से ऑटो में बैठा दिया था, लेकिन वह रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची। और उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है।
सरला के रिश्तेदार के मुताबिक़ 8:05 बजे सायं आख़िरी बार बात हुयी थी, सरला ने कहा कि मैं रेलवे स्टेशन पहुँच कर फ़ोन करूँगी। लेकिन रेलवे स्टेशन पहुँचने से पूर्व ही उसका फोन स्विच ऑफ़ आ रहा था। जानकारी के मुताबिक़ जिस ट्रेन में सरला को जाना था उस ट्रेन में वह नहीं गई। रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरा के फ़ुटेज के अनुसार भी सरला रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुँच पायी। सरला के रिश्तेदार ने आख़िर दिनांक 18/5/2022 को सम्बंधित कोतवाली न्यू अशोक नगर को शिकायत दी। कोतवाली पुलिस ने जनरल डेरी GD 0074A दर्ज कर ली है। तथा सरला के परिजन के साथ सीसी कैमरा फ़ुटेज और स्थानीय ऑटो एवं दुकानदारों से सहयोग लेकर तथा मोबाइल लोकेशन के माध्यम से कार्यवाही जारी है ।
सरला के परिजन एवं रिश्तेदार से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिनांक 18/5/22 रात्रि 9:00 फ़ोन में घंटी गई थी लेकिन कोई बात नहीं हुई और उसके तुरंत बाद फ़ोन स्विच ऑफ़ हो गया था। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 19/5/22 को सरला के SBI खाते से मध्य प्रदेश लोकेशन से तीन बार एटीएम से पैसा भी निकाला गया। सरला के पास अपने सोने के आभूषण भी थे। उनके मुताबिक जब सरला को ऑटो में दल्लूपुरा से रेलवे स्टेशन के लिए बैठाया था तब ऑटो ड्राइवर के साथ एक लड़का पहले से बैठा था। पूछने पर ऑटो ड्राइवर ने उस अतिरिक्त लड़के को अपना पुत्र बता कर कुछ ही दूरी पर उतर जाएगा कहा। सरला के अब तक न मिलने पर परिजनों के मन में किसी अनहोनी के ख़याल आ रहे हैं। हालाँकि कोतवाली न्यू अशोक नगर एसएचओ संजय नेओली ने एक टीम बनाकर सरला को जल्द ही ढूँढने का आश्वासन दिया है।
परिजनों की अपील – सरला रावत के बारे में अगर किसी को कुछ पता या संदेह हो तो कृपया सम्बंधित कोतवाली न्यू अशोक नगर या किसी भी क्षेत्र या राज्य में महिला हेल्प लाइन न. 1091 एवं 112 पर फ़ोन करें, अथवा नज़दीकी थाना पर सम्पर्क कर सकते है। या सरला के पति कुंदन सिंह रावत से मोबाइल न. 9328004800 पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम या सम्पर्क सूत्र को गुप्त रख दिया जाएगा|
सर्वजनिक सूचना – सुरक्षा पुलिस तथा मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन अपील करता है कि किसी तरह की यात्रा के दौरान या बच्चों को स्कूल भेजते समय किसी भी वाहन, ऑटो, रिक्शा, स्कूटी में सवार करते समय मोबाइल से फ़ोटो या सीसी कैमरा के समीप यात्रा करें, या असुविधा लगने पर ड्राइवर का मोबाइल न० भी ले सकते है।
हरीश असवाल