Cricket Tournament in pokhda :पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा के ऐतिहासिक मैदान में 10 जून 2024 से 26 जून 2024 तक जय माँ नंदा देवी महिला एवं पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। सुनील सोनू रावत और मन्दीप रावत मन्दू (फौजी भाई) के संयोजन में ग्राम सभा बीणा गाड़ द्वारा महिला मंगलदल, युवक मंगलदल के सहयोग से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार 18 महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमे बीरोंखाल ब्लॉक की थापला टीम ने देवशाल क्लब बीणा गाड़ की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया।
वहीं 16 जून से आरंभ हुए पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। पुरुषों की ऐकेश्वर ब्लॉक की टीम संगलाकोटी ओर पोखड़ा ब्लॉक की टीम जजेडी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें संगलाकोटी विजेता रही और जाजेडी उपविजेता रही। पुरुष व महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जून को एक ही दिन खेला गया।
क्षेत्र मे पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट होने से स्थानीय लोगों में उत्साह व रोमांच दिखने को मिला। इस तरह के टूर्नामेंटों से युवा वर्ग को न केवल अपने ही क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है अपितु उनकी एक पहचान भी बनती है। पहाड़ों में प्रतिभाओं की कमी नही है, पर इस तरह के छोटे टूर्नामेंट उनकी प्रतिभा को निखार कर उनके लिए प्रदेश की टीम में प्रतिभाग करने का मार्ग प्रसस्त कर सकते हैं।
इस आयोजन के सफल संचालन सुनील सोनू रावत, मन्दीप रावत, देवेन्द्र रावत, कुलदीप रावत, गोविंद सिंह रावत, राजपाल रावत, महेंद्र रावत, गौरव जोशी, मेहरबान नेगी और देवभूमी स्पोट्र्स महाकौथिग फाऊंडेशन सचीव दरवान सिंह रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।