women badminton competition in Pauri

पौड़ी: राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व बुधवार को पौड़ी के कण्डोलिया इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों का जोश और खेलप्रेमियों की उपस्थिति ने माहौल को उत्साह से भर दिया।

तीन दिनों तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर व नैनीताल समेत सात जिलों के 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग में दून की दक्षा ध्यानी ने पौड़ी की पूर्णिमा को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग में पौड़ी की आराध्या नेगी, नैनीताल की काव्या, हरिद्वार की रिधि, दून की आरवी पुंडीर ने अपने मैच जीते। अंडर 17 बालिका में चमोली की ज्योति, उधमसिंहनगर की वंशिका ने अपने मैच जीते।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं, बल्कि धैर्य और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जीत-हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, इसलिए हार से निराश न होकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और खेल अधिकारी जयबीर रावत को प्रतियोगिता को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन और खेल सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी, प्रशिक्षक अनुज नेगी व मनीषा रानी सहित खेल विभाग के कार्मिक और प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।