International Women's Day

नई दिल्ली : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 पर 8 मार्च को नई दिल्ली के पंच्कुईयां रोड़ स्थित गढवाल भवन मे कल्याणी सामाजिक संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सामाजिक कार्यों मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली उत्तराखंड की महिलाओं के सम्मान में “कल्याणी सम्मान समारोह” आयोजित किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे 8 मार्च को होने वाले “कल्याणी सम्मान समारोह” के आयोजन को लेकर आज गढ़वाल भवन मे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्था की कार्यकारिणी द्वारा आयोजन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

कल्याणी सामाजिक संस्था की अध्यक्षा एवमं संस्थापिका बबीता नेगी ने बताया कि “कल्याणी सम्मान समारोह” मे मुख्य रूप से समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत 10 प्रतिभाशाली महिलाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड समाज से जुड़ी पार्षद, लोककला डारेक्टर, गायिका आदि अतिथियों के रूप में समिलित होंगी।

आज की बैठक मे अध्यक्ष बबिता नेगी के अलावा रजनी, ज्योति, कमला, सुनीता, वीना, आशा, सरिता, मीरा, पुष्पा, करुणा, भावना, नीलू सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।