dwarikhal-mahotsav

द्वारीखाल महोत्सव : पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में शनिवार को आयोजित “द्वारीखाल महोत्सव में जन सैलाब उमड़ पड़ा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण ग्रामीण महिलाओं की बीच उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान एवं वेशभूषा प्रतियोगिता रही। जिसमे क्षेत्र के आसपास के सौ से अधिक गांवों की महिला मंगलदलों ने पारम्परिक एवं अनूठी वेशभूषा प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता किसी फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता से कम नही थी।

वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्वीन छोटा द्वितीय स्थान पर आमलाडू तथा तृतीय स्थान पर कलोड़ी रहा। इस वेषभूषा प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में गढ़वाली फिल्मों के निर्देशक गणेश वीरान, रमन रावत, डॉक्टर विंतेश्वर बलोदी, नवीन भट्ट, त्रिभुवन उनियाल रहे। प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने प्रथम पुरस्कार विजेता को 31 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये की धनराशि एवं ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागी महिला मंगलदलो को बर्तन एवं मिष्ठान वितरण किया गया। साथ ही सभी के लिए भोजन एवं यातायात साधन की भी व्यवस्था की गई।

इसके अलावा लोक गायक अनिल बिष्ट एवं संगीता डौंडियाल की प्रस्तुतियों ने देर शाम तक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीँ हास्य सम्राट किशना बगोट ने अपने निराले अंदाज में लोगो को खूब हंसाया।

इससे पहले द्वारीखाल महोत्सव में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जनसभा में विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति और स्थानीय जनका को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर तरफ नाकाम रही है, और उन्हें अपनी विपलता छुपाने के लिए बार-बार मुख्यमंत्रियों का बदलना पड़ा। उन्होंने मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को जमकर कोसा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक सल्ट रंजीत रावत, पूर्व पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार आदि ने द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के विकासशील कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ करते हुए जनता से उनको विधानसभा भेजने का आह्वाहन किया।

ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह सहित सभी नेताओं को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित करते हुए सभी का आभार प्रगट करते हुए जनता से वादा किया कि वह आगे भी जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।  कार्यक्रम शुभारम्भ से पहले मुख्यतिथि सहित द्वारीखाल के विनमोलीखाल ग्राम सभा के सैण गांव के मूल निवासी शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सभी दिवंगत सैनिकों के प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गयी। बता दें कि द्वारीखाल ब्लॉक सभागार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर पहले ही रख लिया गया है।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी यमकेश्वर विकास भण्डारी, प्रदेश सचिव दीपक असवाल,  द्वारीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, महेंद्र कुमार पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख कल्जीखाल, केशवानंद आर्य, अर्जुन पटवाल, पूर्व छात्र नेता अरविंद नैथानी, राजेश भण्डारी, इस महोत्सव का मंच संचालन योगम्बर पोली ने किया। जबकि सांस्कृतिक मंच का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी त्रिभुवन उनियाल ने किया।

जगमोहन डांगी