National Apprenticeship Promotion Scheme

देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज कैरियर काउंसलिंग समिति और IQAC के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रतीक गोयल ने किया। इस दौरान आईटीआई देवप्रयाग से उपस्थित विवेक पंत, वीरेंद्र सिंह, भुवनेश्वर सिंह का स्वागत किया गया।

मुख्य वक्ता विवेक पंत ने छात्र छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा संचालित नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2016 से  भारत में  कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इससे छात्र-छात्राएं कैसे लाभान्वित हो सकते हैं, इसके विषय में जानकारी प्रदान करते हुए एनएपीएस पोर्टल पर लॉग इन करने से लेकर रजिस्ट्रेशन करने तक की पूरी प्रक्रिया साझा की गई। पंत ने कहा कि हमारे देश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस स्कीम के माध्यम से हम अपना रजिस्ट्रेशन कर सीधा कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के अंदर कोई विशेष प्रतिभा अवश्य होती है हमें आवश्यकता सिर्फ इतनी है कि हम अपनी इस प्रतिभा को पहचाने और उससे कुछ सृजनात्मक कार्य करें। एनएपीएस सरकार की ऐसी स्कीम है जिसने यह अवसर प्रदान किया है कि हम अपने रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़े और रोजगार प्राप्त करें। प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ नवीन कार्यक्षेत्रों में आगे बढ़ने और कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।