देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे के तत्वाधान में भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्य में भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहायक प्रशिक्षण समन्वयक राहुल गुप्ता द्वारा जीवनदायिनी गंगा को किस प्रकार से अविरल व स्वच्छ रखा जाय, छात्र/छात्राओं जानकारी दी गई। इसके बाद इनके सहयोगी परियोजना सहायक आकाश मोहन रावत द्वारा छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई कि नमामि गंगे के माध्यम से भारत सरकार कार्य कर रही है।

इस कार्यक्रम को सफल रुप से सम्पादित करने में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. वन्दना शर्मा, महाविद्यालय की नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. शीतल, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. रन्जू उनियाल, डॉ. सृजना राणा, डॉ. सरिता पंवार, डॉ. मनीषा सती, डॉ. प्रतीक गोयल,  डॉ. प्रियंका सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविन्द जियाल व समस्त छात्र/छात्राओं का मुख्य योगदान रहा।