World's smallest leadless pacemaker fitted to patient at Indiresh Hospital

देहरादून : राजधानी देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती एक ह्दयरोगी को दुनिया का सबसे छोटा लीडलेस पेसमेकर लगाया गया। 45 वर्षीय महिला को लंबे समय से ह्दय रोग की समस्या थी। कार्डियोलॉजी विभाग के प्रुमुख  डॉ. (कर्नल) सलिल गर्ग व उनकी टीम ने पेसमेकर माइक्रा इम्प्लांट प्रोसीजर कर महिला ह्दय रोगी का सफल उपचार किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कार्डियोलॉजी की टीम को बधाई दी।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट एवं विभागाध्यक्ष डॉ. (कर्नल) सलिल गर्ग ने जानकारी दी कि इस पेसमेकर का वजन मात्र 2 ग्राम है व साइज़ में यह पेसमेकर एक बड़े विटामिन कैप्सूल के आकार के बराबर है। मेडिकल साइंस में इसे माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम कहते हैं। दुनिया के ब्रेडिकार्डिया के रोगियों के लिए यह पेसमेकर विश्व का सबसे छोटा पेसमेकर है। अभी तक यह पेसमेकर लगाने की सुविधा देश के मैट्रों शहरों के नामचीन अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। अब श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में यह सेवा उपलब्ध होने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। ईसीएचएस, ईएसआई व सीजीएचएस ब्रेडिकार्डिया के रोगियों को नियमानुसार माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम का लाभ उपलब्ध है।

मरीज को पहले से एक पेसमेकर लगा हुआ था। संक्रमण की वजह से उस पेसमेकर को हटाया गया। डॉक्टरों के सामने नया पेसमेकर लगाए जाने की चुनौती थी। माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम लगाकर मरीज़ का सफलतापूर्वक कार्डियक उपचार किया गया।

क्या है माइक्रा पेसमेकर

माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम (TPS) एक लेटेस्ट हार्ट डिवाइस है, जो कि सबसे एडवांस पेसिंग तकनीक से बनी है। इसका आकार अन्य उपलब्ध पेसमेकर की तुलना में 10 गुना छोटा करीब 50 पैसे के सिक्के के आकार का होता है। यह किसी विटामिन कैप्सूल जैसा होता है, जिसका वजन 2 ग्राम होता है। जबकि परम्परागत पेसमेकर का वजन 25 ग्राम होता है। लीडलैस होने के कारण इसमें किसी तार की जरूरत नहीं होती।