अल्मोड़ा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ग्राम पभ्या, ब्लॉक भैंसियाछाना, जिला अल्मोड़ा में देवी दत्त जोशी भूतपूर्व नौसैनिक के सानिध्य में स्थानीय लोगों ने योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योगाभ्यास और योग पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर देवी दत्त जोशी (भूतपूर्व सैनिक), कुसुम पांडे लेक्चरर जीआईसी पोखरी, कंचन जोशी लेक्चरर जीआईसी चोरगलिया, हेमा जोशी शिक्षिका रुद्रपुर, पुष्पा भट्ट महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, सेक्टर संयोजक नोएडा महानगर, (आयोजक योग दिवस) शेखर जोशी सॉफ्टवेयर इंजीनियर मास्टर कार्ड, मेघा शर्मा डेंटिस्ट, आदित्य पांडे एग्रीकल्चर ग्रेजुएट, कविता पांडे एमएससी बीएड, चंपा पांडे महिला व्यवसाय, गंगाधर जोशी भूतपूर्व सैनिक (91 वर्ष), गोसाई दत्त जोशी वरिष्ठ नागरिक (91 वर्ष) ,लीलाधर जोशी किसान, मोहन जोशी किसान, पंकज जोशी किसान, नवीन जोशी बिजली विभाग आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोमिंग रिपोर्टर सौरभ कवटियाल की रिपोर्ट