Srinagar News: कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि मंगलवार देर शाम एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि पीपलचैरी, नर्सरी रोड पर उनकी नाबालिग बहन के साथ एक युवक ने छेडख़ानी की।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ धारा 75 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कण्डवाल को दी गई।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने पीडिता एवं घटनास्थल के आस पास के लोगों के बयान अंकित कर मुखबिर की सूचना पर घटना में आरोपी नावेद पुत्र सलीम निवासी नर्सरी रोड श्रीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।