youth-congress-protest against state government

पौड़ी : उत्तराखंड में भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर युवा कांग्रेस पौड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदशर्न किया गया। जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी व प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने सरकार के इन चार वर्षों के कार्यकाल की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जिस प्रकार से बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन बीते चार साल में सरकार ने कोई भी ऐसा काम आम जनमानस के लिये नही किया जिसको लेकर जनता के बीच जा सके। इसीलिये समय से पहले ही मुख्यमंत्री बदल दिया गया। चार साल में भाजपा ने बेरोजगारी में उत्तराखंड को देश मे शीर्ष पर पहुचाने के साथ सबसे महंगे पांच राज्यो में सम्मलित करने का काम किया है। उत्तराखंड विकास दर के आंकड़े भी भाजपा सरकार के द्वारा छिपाए गए है। उन्होंने हर वर्ग को इस सरकार ने निराश करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। पुतला दहन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, जिला महासचिव संजना गुजराल, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, तरुण गौर, निशा गोडियल, सागर भारती, पवन गौर आदि शामिल थे। वहीँ  आम आदमी पार्टी ने भी पौड़ी में सरकार के चार साल पूरे होने को काला दिवस के रुप में मनाया। इस मौके पर आप कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से जागरुकता रैली निकाली। जो अपर बाजार, एजेंसी चैक, माल रोड, धारा रोड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ही संपन्न हुई। इस दौरान सेक्टर प्रभारी पौड़ी मनोहर लाल पहाड़ी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता के लिए भाजपा शासन के चार साल काले रहे हैं। इस अवसर पर संगठन मंत्री अब्बल सिंह रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना नेगी, धीरज कोली, विजय मोहन रावत, त्रिलोक सिंह, ठाकुर सिंह नेगी, श्रीधर पंवार, गणेश, मोहन लाल आदि शामिल रहे।