पौड़ी : नीट परीक्षा आयोजित कराए जाने के निर्णय के विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा बीजीआर परिसर पौड़ी में मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला दहन किया गया।
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो नीट की परीक्षा 13 सितंबर 2020 से घोषित की गई हैं इस संबंध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया व सरकार से मांग की गई कि इन परीक्षाओं को करोना माहमारी के चलते जल्द से जल्द स्थगित किया जाए। इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है जिसके चलते सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट विगत 6 माह से बंद पड़े हुए हैं. जिस कारण आवेदक नीट परीक्षा की तैयारी ढंग से नहीं कर पाए हैं कोरोना महामारी के चलते परीक्षा तैयारियों में व्यवधान को देखते हुए नीट परीक्षा स्थगित किया जाना अति आवश्यक है।
प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने कहा कि बहुत से छात्र जो कंटेनमेंट जोनों से आते हैं व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से आते हैं ऐसे में आवागमन में भी उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आवागमन अभी तक सुचारू रूप से नहीं हो पाया है ऐसे में छात्रों की जिंदगी से खेलने का काम कर रहे हैं जिसका समस्त छात्र पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और सोशल मीडिया पर भी देशभर के छात्रों के द्वारा इसके विरोध में टि्वटर व सोशल मीडिया पर एग्जाम स्थगित करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
पुतला दहन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित सुंद्रियाल, पारस रावत, संजना गुजराल, अमित नेगी, तरुण गौड आदि शामिल थे।