Youth Congress hunger strike

पौड़ी : युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह के नेतृत्व में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में 1 सितम्बर से आयोजित होने वाली जेईई व नीट की परीक्षा को कोरोना के चलते स्थगित करने को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल की गई।

मोहित सिंह ने कहा कि सभी छात्रों के द्वारा मांग की गयी कि जेईई व नीट की 01 सितम्बर से होने वाली परीक्षा को रद्द किया जाए और छात्रों को इस महामारी में मौत के मुंह मे न डाला जाए और उनकी जिंदगी के साथ न खेला जाए। आज जहाँ देश मे हर रोज 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं ऐसे में किस प्रकार से सरकार छात्रों को बिना संक्रमित हुए परीक्षा आयोजित कर पायेगी। अगर इस परीक्षा से किसी भी छात्र के जीवन को खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी व छत्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा जो छात्र कॉन्टेनमेट जॉन या बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों या लॉक डाउन में जिनकी आर्थिक परिस्थिति खराब हुई है, जो छात्र आवागमन नही कर सकते अगर वह परीक्षा देने नही आ पाते है तो उनका भविष्य खराब करने के साथ उनकी सालों की मेहनत पर पलीता लगाने का काम एमएचआरडी करने का काम कर रही है। इसका सभी छात्र विरोध करते है। विरोध करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, संजना गुजराल, पारस रावत आदि मौजूद रहे।