Youth Congress opposes the virtual rally of the Central Government by black band

सतपुली : पौड़ी में आज केंद्र सरकार की वर्चुअल रैली के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते पूरे देश भर में लोग त्रस्त हैं और लॉकडाउन की वजह से हर एक परिवार आज बेरोजगारी की मार झेल रहा है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को देश की जनता की फिक्र ना होकर बिहार की चुनावी रैली के लिए अभी से जुट गए हैं और जिनके पास किसानों, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 600 रुपये नहीं थे वे आज 144 करोड़ खर्च करके वर्चुअल रैली कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी उत्तराखंड में भी रैली करने जा रहे है इससे साफ जाहिर है कि इस सरकार को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है इस सरकार को बस सिर्फ सत्ता पाना है चाहे वह किसी भी कीमत पर क्यों ना हो इसी के चलते युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध करने वालों में विधानसभा सचिव पवन गौड़, संजना गुजराल, शिवानी भंडारी, निशा, मोहित आदि शामिल थे।