Youth Congress Pauri planted a plant in memory of Kargil martyrs

पौड़ी : पौड़ी में युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया गया और “एक पौध शहीदो के नाम” का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे युवा कांग्रेस के द्वारा पौड़ी में शहीदों के नाम की पौध लगाई गई। जिस प्रकार से हमारे देश के जवानों ने कारगिल युद्ध में अपनी अदभुत वीरता का परिचय दिया और दुश्मन को धूल चटाई उनका योगदान देश कभी नही भूल सकता है। अगर आज हम खुली हवा में सांस् ले रहे है, तो ये हमारे  जवानों के कारण ही है जो अपनी जान देकर भी इस देश की सुरक्षा के लिये रात दिन सीमा पर तैनात हैं और समय आने पर अपनी शहादत भी देते हैं। 18,000 फीट ऊंचाई के कठिन और दुर्गम हिमालयी इलाकों में अद्वितीय शौर्य का परिचय देते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर कारगिल की लड़ाई लड़ने वाले मां भारती के वीर सैनिकों को कृतज्ञ राष्ट्र का शत-शत नमन। सपूतों को युवा कांग्रेस नमन करती है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, सूरज बिष्ट, आकाश, दीपक आदि मौजूद रहे।