पौड़ी : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के छात्रों द्वारा आज शनिवार को पूरे देश मे महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगाँठ पर बापू को श्रद्धांजलि दी गयी। पौड़ी युवा कांग्रेस द्वारा कंडोलिया स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह किया गया। NSUI प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी ने अंग्रेजी व्यवस्था के खिलाफ सत्याग्रह किया, उसी प्रकार से आज छात्रों के द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि आज जहाँ पूरे देश में कोरोना के कारण आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब हुई है ऐसे में स्कूलों और निजी विश्विद्यालयो के द्वारा छात्रों को कोई राहत नही दी गयी, उल्टा उनको लूटने का काम किया है। जहाँ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सभी छात्रों की 6 माह की फीस माफ की जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नही किया गया।
आज जहां देश में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20 लाख के पार हो गयी है ऐसे में विश्विद्यालय व महाविद्यालयो के द्वारा फाइनल इयर की परीक्षा कराए जाने का निर्णय सरकार की तानाशाही दिखाता है, और साफ प्रतीत होता है कि देश के शिक्षा मंत्री को छात्रों की कोई चिंता नही है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों को ज़बरन मौत के मुह में डाला जा रहा है। उनकी मांग है कि फाइनल इयर की परीक्षाएं तत्काल रद्द की जाए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो नई शिक्षा नीति का स्वरूप रखा गया है वह हवा हवाई है। उसमे सरकार एक समान शिक्षा की बात कर रही है लेकिन उससे असमानता बढ़ेगी। एक गरीब के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार होना चाहिए, लेकिन इसमें ऐसा कुछ नही है। इससे असमानता बढ़ेगी और नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से शिक्षा का निजीकरण पर आधारित है। इसमें गरीब छात्रों के लिये कुछ नया नही है। सत्याग्रह में करने में प्रदेश सचिव NSUI मोहित सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, संजना गुजराल, पारस रावत, साहिल चौहान, सचिन नेगी आदि मौजूद रहे।