श्रीनगर गढ़वाल : कोरोना महामारी से व्याप्त वैश्विक संकट के दौरान समाज में सामुदायिक सहभागिता से सहायतार्थ सहयोग हेतु एक कदम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज बुधवार को अदिति बेडिंग पॉइंट श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित किया गया। इस आयोजन की एक विशेषता यह रही कि आज शिक्षामंत्री उत्तराखंड सरकार का जन्म दिवस भी था। इस अवसर पर आयोजक संयोजक डॉ. सुधीर जोशी पूर्व प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तराखंड ने कहा कि ये महत्वपूर्ण और नेक कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना घर से बाहर निकलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।
इस अवसर पर राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष भाजपा गिरिश पैन्यूली उर्फ बन्नु भाई, शिक्षक कर्मचारी नेता महेश गिरि, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन टिहरी के महासचिव किशोर सजवाण, भाजपा नेता शंकर मिश्रा, सभासद विनित पोस्ती, प्रमिला भण्डारी, सूरज हिमालायज आदि उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालो में महत्वपूर्ण सुधीर जोशी, अभिनव भण्डारी, प्रदीप अंथवाल, विनीत पोस्ती, कमलकांत उनियाल, विश्वा घिल्डियाल, रविन्द्र खरोला, प्रमोद बलोनी, अतुल उनियाल, भाजपा नेता शंकर मणी मिश्रा पहली बार, रक्तदान करने वाले युवा अंकित गिरि और विक्रम सजवाण रहे। इस रक्तदान में 26 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। कुछ बालिकाओं एवं युवाओं का ह्यूमोगोलोबिन कम पाये जाने के कारण उन्हें रोका गया। अंत में डाक्टर सतीश और उनकी टीम को सम्मानित किया गया।