yuva-mahotsav

कल्जीखाल : कल्जीखाल विकास खण्ड में प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण अधिकारी के पद रिक्त होने से 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाला युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

हालाँकि खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये जाने की सूचना 20 दिसम्बर को पत्र के माध्यम से प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। परन्तु यह सूचना ग्रामीणों तक नहीं पहुंचाई गई। जिसके चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कई गांवों के लोग एवं महिला मंगल दल ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल पहुँच गए। जिस कारण उन्हें समय के साथ साथ आर्थिकी का भी नुकसान झेलना पड़ा।

ग्राम पंचायत गौरंण की महिला मंगल दल को कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना नही मिली। साथ ही ग्राम पंचायत डांगू की महिलाओं को भी इसकी सूचना नहीं थी। ग्राम पंचायत डांगू की महिलाओं ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि उनकी ग्राम पंचायत डांगू की महिला मंगल दल पंजीकृत नही करवाया गया। जो कि 15 सालों से गठित महिला मंगल दल है। खण्ड विकास अधिकारी ने महिलाओं को जांच का भरोसा दिया। हमारे संवाददाता ने इस बारे ग्राम प्रधान से उनका पक्ष जानने के लिए फ़ोन किया परन्तु उनका फोन बंद था।

yuva-mahotsav

जगमोहन डांगी