9th-class-student-hanged-for-not-giving-scooty

कल्जीखाल : विकासखंड कल्जीखाल से एक बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौड़ी जनपद के विकासखण्ड कल्जीखाल से सटे गांव डुंगरा निवासी 43 वर्षीय विक्रांत चंदोला पुत्र आशुतोष चंदोला ने गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने बेरोजगारी से तंग आ कर आत्महत्या की।

घटना कल देर रात करीब 10 बजे की है। घटना की खबर लगते ही विक्रांत को 108 एम्बुलेंस से अतिरिक्त प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र कल्जीखाल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को राजस्व पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। आत्महत्या कारणों का अभी पता नही चल पाया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक पेशे से फोटोग्राफर था, और ज्यादातर शादियों में फोटोग्राफी का काम करता था। लेकिन कोरोना काल में शादियों में काम न मिलने के कारण युवक बेरोजगारी की स्थिति में आ गया था। युवक कल्जीखाल बाजार के समीप बंणिया गांव में किराए के मकान पर रहता था। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व एक बेटी को छोड़ कर इस दुनिया से चला गया।

इस घटना से पूरे कल्जीखाल क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक युवक की मौत के कारण पता नहीं चल पाया है। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। राजस्व उपनिरीक्षक भुवनेश पडियार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चल सकेगा।

जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

CM धामी की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के लिए बड़ी सौगात,118 करोड़ का राहत पैकेज किया जारी