kanda-village-uttarakhand

सतपुली : सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जयहरीखाल के कांडा मल्ला निवासी युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। साथ ही युवक के संपर्क में आए 16 लोगों को लैंसडौन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। बतादें कि कांडा मल्ला निवासी एक युवक बीते 19 मई को पांच लोगों के साथ निजी वाहन से दिल्ली से अपने गांव पहुंचा था। इन पांच लोगों में से एक महिला व बच्चे को प्राथमिक विद्यालय में व तीन को पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया था। 26 मई को युवक का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे कोटद्वार में सिम्मलचौड़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया तथा बाद में उसे बेस अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया। शुक्रवार को जैसे ही युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, प्रशासन की टीम ने पूरे गांव को सील कर दिया। एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया शुक्रवार को युवक के साथ दिल्ली से गांव आए पांच लोगों सहित कुल 16 लोगों को लैंसडौन में गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृह में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है।