coronavirus-covid-19

कोटद्वार : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। जिसके बाद अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढक़र 98 हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक निवासी 19 वर्षीय युवक में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। युवक हाल ही में गुडगाँव (हरियाणा) से कोटद्वार पहुंचा था। युवक को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया है। 17 मई को उसका सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के चलते अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 10 दिनों में राज्य में 34 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आये थे। और ये सभी लोग बाहरी राज्यों से यहाँ पहुंचे थे। सोमवार देर रात चमोली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया जनपद चमोली के गैरसैण ब्लॉक के अंतर्गत मथियान-पजियाणा गांव निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: चमोली में सामने आया कोरोना का पहला केस, दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव