Youth-ubaal-Foundation

सतपुली : प्रखन्ड कलजीखाल के ग्राम चोपड़ा मे यूथ उबाल फाउंडेशन के द्वारा लगभग 80 गरीबो को राहत किट बांटी गईl इस मौके पर द्वारिखाल ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान सते सिंह पटवाल, प्रधान बहेडा श्रीमती नीलम गुसाई, ग्राम प्रधान दलग्वाड़ी श्रीमती शिवानी देवी मौजूद रहेl

महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरह से यूथ उबाल फाउंडेशन ने कार्य किया है वह सराहनीय हैl  संस्था की अध्यक्षा ने जिस प्रकार इतनी छोटी उम्र में ये बीडा उठाया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझी वह काबीले तारिफ़ हैlYouth-ubaal-Foundation

आगे भी जिस प्रकार कार्य करने जा रही है मैं

यूथ उबाल फ़ाउन्डेशन की डायरेक्टर मोनिका बिष्ठ ने बताया फाउंडेशन द्वारा दिल्ली मे 4 साल पूर्व शुरुआत की गई थी और दिल्ली मे गरीब झुग्गी वालो के लिए कई कार्यक्रम चलाये गएl और अब अपने गाँव मे आकार जरूरतमन्द लोगो के लिए कई सामाजिक कार्य किये गयेl

इस मौके पर मनोहर सिंह, मनोज पटवाल, अनीता देवी, श्रीमती मुन्नी देवी, ग्राम चोपड़ा, बाडियू, दलग्वाड़ी, खांडा के जरूरतमंद परिवारों को राहत किट बांटी गईl