max-fell-in-ditch

सतपुली : थैलीसैण से सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने लैंसडौन जा रहे युवकों से भरा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि 11 युवक घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए कैंट अस्पताल लैंसडाउन ले जाया गया है। जहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक लैंसडौन में रविवार को होने वाली थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए थैलीसैण क्षेत्र के 12 युवक शनिवार को मैक्स वाहन बुक कर लैंसडौन के लिए निकले। लेकिन इस बीच लैंसडौन-जयहरीखाल मोटर मार्ग में शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे झारापानी के निकट मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवाओं को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए कैंट चिकित्सालय लाया गया।

दुर्घटना में थलीसैण प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कुणेथ निवासी मैक्‍स वाहन चालक देवेंद्र पुत्र जसवीर, जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह, हरीश चौहान पुत्र श्याम सिंह, देवेंद्र चौहान पुत्र जसवीर, सुरेंद्र चौहान पुत्र दलीप चौहान, प्रदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह थैलीसैण, ग्राम मेलधार निवासी अमित भंडारी पुत्र प्रेम सिंह, ग्राम पूरणघेरा निवासी सूरज पुत्र सत्येंद्र, ग्राम धूरी निवासी प्रेम सिंह पुत्र केशर सिंह घायल हो गए। कैंट चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सुरेंद्र चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरीश चौहान व देवेंद्र को कोटद्वार रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल देर सांय थलीसैंण से लैंसडाउन जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों और घायलों को अनुमन्य सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के ईलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।