कल्जीखाल : कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में मशरूम की आधुनिक खेती एवं प्रबंधक आत्मा परियोजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज समापन हो गया। प्रशिक्षण समापन दिवस पर जिला उद्यान अधिकारी ने युवाओं के लिए स्वरोजगार क्षेत्र में उद्यान विभाग की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने 30 प्रशिक्षणारथियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मशरूम के मास्टर ट्रेनर अभिषेक रावत ने बताया कि मशरूम की खेती कम लागत में शुरू की जा सकती है। जिसमें मुख्यत: ढींगरी और बटन मशरूम का उत्पादन किया जा सकता है। जो किसी भी घास को उपचारित करके उसमें मशरूम का बीज मिलाया जाता है। और कमरे में ही रखा जाता है। केवल पानी का छिड़काव करना होता है। जिससे मशरूम निकलने लगती है। मशरूम की खेती सीमित जगह पर की जा सकती है। और मुनाफा कमाया जा सकता है। इस अवसर पर जाने माने युवा उधमी परमजय रावत, सुरजीत पटवाल, विकास भट्ट, मनीष जोशी, विकास पटवाल, सतेंद्र सिंह पटवाल, मुकेश रावत, विनोद रावत, किरण देवी, सजंय रावत के अलावा प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत, समाजसेवी पीएलवी जगमोहन डांगी आदि मौजूद थे। यह प्रशिक्षण अभियान सचल उद्यान निरीक्षक कांसखेत त्रिभुवन गुसांई के सानिध्य में सम्पन हुआ।