इंदिरापुरम : दिल्ली-एनसीआर में लगने वाले सबसे बड़े उत्तराखंडी मेले, “इंदिरापुरम महाकौथिग” का शनिवार को इंदिरापुरम, गाजियाबाद के शक्ति खंड-2 स्थित रामलीला मैदान में शुभारंभ हो गया है। 9 दिवसीय महाकौथिग का उद्घाटन नगर निगम की मेयर आशा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के सदस्यों की ओर से आयोजित महाकौथिग में इस बार गंगोत्री धाम की थीम पर खुबसूरत मंच बनाया गया है। गंगोत्री धाम की तरह महाकौथिग में भी हर रोज सुबह शाम गंगा की भव्य आरती होगी। 9वें महाकौथिग में इस बार कई कार्यक्रम पहलीबार आयोजित किये जा रहे हैं। इस बार शौर्य नमन, हल्दी हाथ कार्यक्रम के अलावा उफमा अवार्ड (उत्तराखंड के कल्चरल आर्टिस्ट के लिए) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं। महाकौथिग के पहले दिन का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा। उनके अलावा लोक गायिका आशा नेगी, रजनीकांत सेमवाल, लता तिवारी, लोकेन्द्र कौन्तुरा, कमल आर्या और मीना खत्री आदि उत्तराखंड से आये कलाकारों ने पहले दिन अपनी शानदारी प्रस्तुति दी। धारा 144 लगी होने के बावजूद भी आज महाकौथिग में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
इस बार महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 150 स्टाल लगे हैं,जिन पर उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं।
इस मौके पर मेले के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, समिति के अध्यक्ष केवल लखेड़ा, इंद्रा चौधरी, कल्पना चौहान, नरेंद्र बिष्ट, संजय शर्मा, मीना कंडवाल, अनिल राणा, विनोद कबटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।