नोएडा: युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा आये दिन लोकतंत्र और संविधान का मखौल बनाए जाने के खिलाफ आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 से स्पाइस चौराहे तक विरोध मार्च कर भारी पुलिस बल प्रयोग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतला दहन का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उनके इस प्रयास को सफल नहीं होने दिया। गोवा,मणिपुर,मेघालय और अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के क्रम में देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न कर दिए जाने के खिलाफ देश भर में फैले जनाक्रोश पर हाईकमान के निर्देश पर क्रम प्रदर्शन में मौजूद युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटीवाला ने कहा कि देश के संविधान का संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही भा० जा० पा० अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर बलात्कार करने का प्रयास कर रहे हैं कर्नाटक के राज्यपाल इसका ताज़ा उदाहरण हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा की इन देश विरोधी ताकतों के मुँह खून लग चुका हैं लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भरोसा नहीं है किसी भी कीमत पर ये लोग सरकार बनाना चाहते है चाहे इसके लिए देश के संविधान के मुँह पर कालिख ही क्यूँ न पोतनी पड़े,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज पूरे देश में सड़क पर इस भीषण गर्मी में आम लोगों के साथ सड़क पर संघर्ष करने का काम कर रहे है, ये देश हमारे संविधान के हिसाब से चलेगा न कि रंगा-बिल्ला की तानाशाही से यदि इनकी हिटलर शाही जारी रहेगी तो हमारा संघर्ष भी जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शाहबुद्दीन,लाला नागर,सन्नी नागर,सूरज बी०डी०सी० पी० एस० रावत,अरुण नागर,जे०सी० मिश्रा,महकार तंवर,प्रदीप डेढ़ा,हरेंद्र नागर,बेगराज धामा, आशु, अर्जुन, मोहित, राहुल, अनिल, अमित धामा, परवेज़, सन्नी गुर्जर आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।