नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 में शनिवार को लोंन दिलाने के नाम पर खोले गई फर्जी कंपनी और उसके कॉल सेंटर का थाना फेस थ्री पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि यहाँ पर करीब छह माह से फर्जी लोन कंपनी व कॉल सेंटर खोलकर ठगी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने यहाँ से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मेरठ निवासी फैसल, अशद, समीर, बिलाल, मौ जैनुल, आरिफ, अजीम, अमन व मौ. आकिल के रूप में हुई। जबकि गिरोह का सरगना राजा उर्फ नजर नवाज पुत्र हसमत नवाज निवासी गोला कुंआ हापुड अड्डा थाना कोतवाली जिला मेरठ अभी फरार है। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 90 हजार रुपये कैश, 20 मोबाइल, दो कारें और 19 मोबाइल फोन, हजारों की तादात में लोन के कागजात भी बरामद किये है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आरोपी पिछले 6 महीने किराए की बिल्डिग में फर्जी कंपनी चला रहे थे। ये लोग एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक का लोन दिलाते थे। लोन दिलाने के नाम पर आमजनता के साथ धोखाधड़ी करते थे। अब तक सौ से अधिक लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं। आरोपित लोगों से लोन लेने के लिए आवेदन करने के दौरान फाइल चार्ज सहित अन्य के नाम पर मोटी रकम लेते थे। पूछताछ में पता लगा है कि आरोपितों ने अबतक किसी को भी लोन नहीं दिया है। इस कंपनी से ही आरोपित कॉल सेंटर भी संचालित करते थे। लोन कंपनी का विभिन्न माध्यम से दूर-दराज के एरिया में विज्ञापन देते थे। वहां से लोग फोन करते थे तो इस कॉल सेंटर से बात होती थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये लोगो से नवजीवन इन्फो सॉल्यूशन के नाम पर फर्जी लोन कम्पनी चलाते है। और आम जनता के लोगों से लोन कराने के नाम पर 1 लाख से 9 लाख तक 3500 रुपये तथा 9 लाख से 1 करोड रुपये तक 4130 रुपये फाइल चार्ज के रुप में व लोन पास कराने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के रुप में 12430 रुपये वसूलते हैं। इन लोगों ने आज तक किसी का कोई लोन स्वीकृत नही किया है। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा काफी लोगो से इसी प्रकार का फर्जीवाडा कर रूपये वसूल किये गये है। इनके दो बैंक अकाउंट के संबंध में जानकारी हुई है। पुलिस उन अकाउंट को खंगालने व फ्रीज कराने में जुटी है। बैंक खातों की पड़ताल से ही ठगी के शिकार लोगों के संबंध में सही जानकारी सामने आ सकेगी।
यह भी पढ़ें:
6 साल की बच्ची से रेप व हत्या के आरोपी नाजिल का IPS अजय पाल शर्मा ने किया एनकाउंटर