aiims-Trauma-fire

नई दिल्ली: नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में रविवार शाम को अचानक आग लगने से हडकम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को एम्स ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर स्थित ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण अचानक आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुँच गई हैं। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।