सबस्टेशन के अन्दर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 50 लाख के उपकरण लूटे, बदमाशों ने एनपीसीएल का करीब तीन करोड़ का किया नुकसान

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा-2 में एनपीसीएल के विद्युत सबस्टेशन पर शुक्रवार रात सात सशस्त्र बदमाश, चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 50 लाख रुपये के विद्युत उपकरण लूट गये। साथ ही बदमाश करीब तीन करोड़ रुपये के उपकरण भी तोड़ गये। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। एनपीसीएल के जीएम एसएन गांगुली ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-2  में एनपीसीएल 33 केवी का सबस्टेशन बना रही है जिसमें लगाने के लिए एक सप्ताह पहले करीब 2.5 करोड़ की कीमत की मशीन मंगवाई गई थी। यहां पर गैस एसुलेटेड गियर सिस्टम पैनल लगाया जा रहा है। जीआईएस भारत में नहीं बना है। इसलिए इसे गोवा की एक कंपनी के जरिये जर्मनी से मंगाया गया था। ठेकेदार के जरिये पैनल पर काम चल रहा था। शुक्रवार रात चार कर्मचारी उमेश, महेश, हनुमान व राम अवतार काम करने के बाद सो रहे थे। रात करीब दो बजे हथियारों से लैस सात बदमाश सब स्टेशन की तार फेंसिंग को काटकर अंदर घुसे और लाइट काट दी। आवाज सुनकर कर्मचारियों ने आवाज लगायी तो बदमाशों ने सभी गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दो कर्मचारियों को जमकर पीटा और चारों को गेज रूम में दीवार की तरफ मुंह करके खड़ा कर दिया। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी भी दी। श्री गांगुली ने बताया कि जीआईएस पैनल एक सप्ताह पहले ही लाया गया था। अभी इसे असेंबल किया जाना था। पैनल के उपकरण 14 बॉक्स में रखे हुए थे। बदमाशों ने सभी बॉक्सों को खोला और उपयोगी सामान लेकर बाकी सब सामान को तोड़ दिया। इसके अलावा बदमाश अन्य कीमती सामान भी लूट ले गये। बदमाश विद्युत सब स्टेशन पर करीब 1.30 घंटे तक रहे और एक ऑटों मे 50 लाख रुपये का सामान लाद कर फरार हो गये, जबकि बदमाशों ने करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान किया है। एसपी देहात सुनीति का कहना है कि सब स्टेशन पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर दो टीमें गठित की गयी हैं। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।